नई दिल्ली : चीन की एक निजी अंतरिक्ष फर्म का रॉकेट रविवार को अचानक अपने आप लॉन्च हो गया. उड़ान भरने के कुछ देर बाद, यह रॉकेट पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कंपनी ने कहा कि रॉकेट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी. रविवार को Beijing Tianbing Technology Co के रॉकेट Tianlong-3 का ग्राउंड टेस्ट होना था. इसी दौरान, लॉन्च पैड से रॉकेट का पहला स्टेज खुद-ब-खुद अलग हो गया. कंपनी ने डिटैचमेंट के पीछे ढांचागत खामी को वजह बताया है.
Space Pioneer ने कहा कि एक हॉट टेस्ट के दौरान, Tianlong-3 का पहला स्टेज उम्मीद के मुताबिक जल उठा. लेकिन स्ट्रक्चरल फेल्योर के चलते यह टेस्ट बेंच से अलग हो गया और करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गोंगयी इलाके की पहाड़ियों में क्रैश हो गया. Reuters के मुताबिक, शुरुआती जांच में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. कंपनी के मुताबिक, टेस्ट के मद्देनजर इलाके को पहले ही खाली करा लिया गया था. हालांकि, रॉकेट क्रैश से पहाड़ी जंगल में आग जरूर लग गई.
वीचैट पर ऑफिशियल अकाउंट से Space Pioneer ने कहा कि रॉकेट के टुकड़े एक ‘सुरक्षित इलाके’ में फैले थे. हादसे के बाद लगी आग को कुछ देर में बुझा लिया गया. चीन में रॉकेट के मलबों का गिरना आम बात है लेकिन इस तरह टेस्ट के दौरान रॉकेट का अचानक उड़ना और क्रैश होना दुर्लभ है.
Space Pioneer चीन के कॉमर्शियल रॉकेट सेक्टर में प्रमुख कंपनी है. यह खासतौर पर लिक्विड प्रोपेलेंट वाले रॉकेट बनाती है. अप्रैल 2023 में Tianlong-2 रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर Space Pioneer अंतरिक्ष में लिक्विड कैरियर रॉकेट भेजने वाली चीन की पहली कंपनी बन गई थी. Tianlong-3 भी इसी तकनीक पर आधारित रॉकेट था.
कंपनी के अनुसार, Tianlong-3 रॉकेट की तुलना अक्सर SpaceX के Falcon 9 से होती है. Tianlong का मतलब आसमानी ड्रैगन होता है. यह दो स्टेज वाला री-यूजेबल रॉकेट है. कंपनी का दावा है कि वह साल में 30 से ज्यादा बार इस रॉकेट को लॉन्च कर सकती है.