इंस्टाग्राम में आ रहा नया फीचर, बना सकेंगे खुद का एआई वर्जन

Instagram-new-features

नई दिल्ली : मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया एप Instagram एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसे AI Studio नाम दिया गया है। Instagram के एआई स्टूडियो फीचर की मदद से यूजर्स अपना एआई वर्जन तैयार कर सकेंगे।

मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा हाल ही में अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर की है। फिलहाल यह फीचर अमेरिका में बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। जकरबर्ग ने कहा कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

मेटा के मुताबिक इस फीचर के आने के बाद वे यूजर्स जिनके फॉलोअर्स अच्छे-खासे हैं वे खुद का एआई वर्जन बना सकेंगे। अपने एआई वर्जन का इस्तेमाल क्रिएटर्स मैसेज का रिप्लाई करने और कम्युनिटी से बात करने में कर सकेंगे।

नए अपडेट के बाद जिन अकाउंट का एआई वर्जन लाइव होगा उस अकाउंट को मैसेज करने पर एक पॉपअप नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि यह रिप्लाई एआई जेनरेटेड है। क्रिएटर के नाम के आगे भी एआई जुड़ा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *