एकता कपूर ने जीता एमी अवॉर्ड, पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद हुईं भावुक
मुंबई : जानी-मानी निर्माता एकता कपूर इंटरनेशनल एमी 2023 में खास सम्मान दिया गया। कला और मनोरंजन की दुनिया में योगदान के लिए एकता को सम्मानित किया गया है। एकता कपूर को 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार को अपने नाम करने वालीं एकता पहली भारतीय निर्माता बनी हैं। यह पुरस्कार न्यूयॉर्क में आयोजित समारोह में प्रसिद्ध लेखक दीपक चोपड़ा ने एकता को दिया। अवॉर्ड पाकर एकता थोड़ा भावुक हो गई थीं।
एकता कपूर ने ये पुरस्कार अपने नाम करने के बाद कहा, ‘मैं प्रतिष्ठित एम्मीज डायरेक्टोरेट अवॉर्ड पाकर बहुत खुश हूं। इस तरह वैश्विक स्तर पर सम्मानित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और प्रतिनिधित्व करने का मौका देती हैं। मैं दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मेरे लिए दरवाजे खोले, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में जाने का मौका मिला।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे द्वारा बताई गई हर कहानी कई स्तरों पर दर्शकों से जुड़ने का एक माध्यम बन गई। इस यात्रा में आए अप्रत्याशित मोड़ भारत और उसके बाहर के लोगों द्वारा बरसाए गए प्रेम की शक्ति का प्रमाण हैं। मेरा दिल कृतज्ञता से भरा है, और दर्शकों पर अपने काम के माध्यम से सकारात्मक प्रभाव डालने का दृढ़ संकल्प है।’
इसके अलावा एकता ने इंस्टा पर एमी अवॉर्ड की तस्वीर साझा कर लिखा, ‘इंडिया, मैं आपका एमी घर लेकर आ रही हूं।’ इंटरनेशनल एमी में जहां रॉकेट बॉयज के लिए जिम सर्भ और दिल्ली क्राइम 2 के लिए शेफाली शाह अपनी-अपनी कैटगरी में हार गए, वहीं वीर दास ने अपनी स्टैंड-अप लैंडिंग के लिए बड़ी जीत हासिल की है। बता दें कि एकता कपूर के लोकप्रिय भारतीय टीवी शोज में क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कुसुम, पवित्र रिश्ता और कसौटी जिंदगी की जैसे कई अन्य शोज शामिल हैं।
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha