रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में इन दिनों प्री मानसून बारिश का दौर जारी है। जिससे चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी उत्तराखंड में मानसून को दस्तक देने में दो से तीन दिन का समय और लग सकता है।
वहीं केदारघाटी में मानसून से पहले ही बारिश कहर बरपाने लगी है। बुधवार को यहां तेज बारिश हुई, जिससे नदी, नाले और गदेरे उफान पर आ गए।
फाटा चौकी पुलिस को सूचना मिली की ब्यूंगाड निर्माणधीन पुल के पास कुछ मजदूर मलबे की चपेट में आ गए हैं। सूचना मिलते ही फाटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
नाले के समीप पहुंचकर मजदूरों को सकुशल पाया गया। पुलिस द्वारा देखा गया कि ब्यूंगाड नाला तेज बारिश में उफान पर बना हुआ है। वहीं कार्यदाई संस्था को नदी और नाले के समीप मजदूरों के आवास न बनाने हेतु कहा गया।