कोयलांचल में उदीयमान सूर्य को श्रद्धालुओं ने किया अर्घ्य अर्पित, महापर्व का समापन
धनबाद-NewsXpoz : कोयलांचल में लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे और अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही सोमवार को संपन्न हो गया। इससे पूर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया था। शहर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोग हर्षोल्लास के साथ माथे पर डाला लेकर छठ घाट पहुंचे। बच्चों ने भी छठ घाटों पर आतिशबाजी की। पटाखे की आवाज और छठ गीतों के साथ घाट गूंजता रहा। पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।
कोयलांचल में उदीयमान सूर्य को श्रद्धालुओं ने किया अर्घ्य अर्पित, महापर्व का समापनhttps://t.co/Pg01rAJsLYकोयलांचल-में-उदीयमान-सूर/
कोयलांचल में लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे और अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही सोमवार को संपन्न हो गया। pic.twitter.com/mxfBu7GvE8— NewsXpoz (@NewsXpoz) November 20, 2023
व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने और परिवार की मंगल कामना का आशीर्वाद मांगी। उसके बाद घाटों पर स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा का पूजा-अर्चना की। इस दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।
View this post on Instagram
इधर, धनबाद के नदी-तालाब व घाटों पर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार तथा समाज के सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इस मौके पर शहर के बेकार बांध राजेंद्र सरोवर, पंपू तालाब, मनईटांड़ छठ तालाब, सरायढेला लोहार बांध, सहयोगी नगर राजा तालाब, जेसी मल्लिक खोखन तालाब, सर्वेश्वरी आश्रम तालाब समेत कई अपार्टमेंट व बिल्डिंग के छतों पर बने अस्थाई छठ घाट पर व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना कर पूजा की।
उषा अर्घ्य का महत्व : चार दिवसीय छठ पूजा का समापन उषा अर्घ्य होता है। इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ के व्रत का पारण किया जाता है। इस दिन व्रत रखने वाले लोग सूर्योदय से पहले नदी के घाट पर पहुंचकर उदित होते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। इसके बाद सूर्य देव और छठ माता से संतान के सुखी जीवन और परिवार की सुख-शांति की कामना करते हैं। रिपोर्ट : (अमन्य सुरेश +91-8340184438)
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha