कोयलांचल मे अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्य, घाटों पर जुटी भारी भीड़
धनबाद-NewsXpoz : लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। छठ का पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि को दिया जाता है। अस्ताचलगामी सूर्य को जल में दूध डालकर अंतिम किरण को अर्घ्य दिया जाता है।
इधर, धनबाद समेत पूरे झारखंड के नदी-तालाब व घाटों पर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार तथा समाज के सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इस मौके पर शहर के बेकार बांध राजेंद्र सरोवर, पंपू तालाब, मनईटांड़ छठ तालाब, सरायढेला लोहार बांध, सहयोगी नगर राजा तालाब, जेसी मल्लिक खोखन तालाब, सर्वेश्वरी आश्रम तालाब समेत कई अपार्टमेंट व बिल्डिंग के छतों पर बने अस्थाई छठ घाट पर व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना कर पूजा की।
कोयलांचल मे अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्य, घाटों पर जुटी भारी भीड़https://t.co/Pg01rAJsLYकोयलांचल-मे-अस्ताचलगामी/
धनबाद के नदी-तालाब व घाटों पर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सुख-समृद्धि शांति की कामना की। pic.twitter.com/rQPN0Mwdjt— NewsXpoz (@NewsXpoz) November 19, 2023
छठ के मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर जगह-जगह भीड़ व वाहन को नियंत्रित करते देखे गए। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने श्रद्धालुओं के स्वागत और सम्मान में छठ घाटों को रंग-बिरंगे बिजली बल्ब तथा हाई मास्ट लाइट से रोशन कर रखा है। पूरे शहर में छठ के पावन अवसर पर अभूतपूर्व दृश्य लोगों को एकता की सूत्र में पिरो रहा है।
View this post on Instagram
जिले के उपायुक्त व एसएसपी ने कहा कि कोयलांचल में छठ घाट पर सुरक्षा की सारी तैयारी पूरी तैयारी है। सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर ली गई है। कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। घाटों पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है। लोगों से अपील है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी समस्या के लिए पुलिस से संपर्क करें। रिपोर्ट : (अमन्य सुरेश +91-8340184438)
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha