जमुई : चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव में गुरुवार की देर रात 2:30 बजे के करीब घर में सोए अवस्था में एक महिला और उसके बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतकों में महेश दास की पत्नी सुनीता देवी (24 ) एवं 5 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार शामिल है।
मृतका के पति ने बताया कि रात में 2:30 बजे के करीब वह शौच के लिए घर से निकल कर थोड़ी दूर गए तभी पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुन वह दौड़कर आया तो देखा कि पत्नी और बच्चा मरा पड़ा है। पत्नी के चेहरे और पेट पर चाकू के निशान हैं। उसके बाद उसने हो हल्ला किया तो बगल में सोए उसके माता-पिता पहुंचे।