नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई। मौसम खराब होने की वजह से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा उनका सहयोगी स्टाफ और मीडियाकर्मी भी सवार थे।
टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा और भारतीय खिलाड़ियों की पहली झलक सामने आई है। रोहित शर्मा के हाथों के ट्रॉफी नजर आ रही है। एयरपोर्ट से निकलते वक्त उन्होंने इसे हाथ में पकड़ रखा था।
टीम इंडिया एयरपोर्ट से निकलकर होटल के लिए रवाना हो गई है। टीम बस में रोहित शर्मा, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ समेत सभी खिलाड़ी शामिल हैं।