प्रदेशबिहार एवं झारखण्ड

झारखंड : गला रेतकर पेट फाड़ा, कपड़े उतार कुएं में फेंका शव

कुमारडुंगी : कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ारायकमन गांव के जंगल के एक कुंआ में 62 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। व्यक्ति का शव कुआं में पुरी तरह से नग्नावस्था में फेंका हुआ है। कुआंके इर्द-गिर्द खून के छींटे पड़े हुए हैं, जिसे देखकर लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।

बड़ारायकमन ग्रामीण मुंडा मनीष हेम्ब्रम एवं मानकी राजेन्द्र हेम्ब्रम ने लाश की पहचान बड़ारायकमन गांव निवासी सुग्रीव गोप के रूप में की है। सुग्रीव के परिजनों से बात करने पर पता चला कि रविवार की सुबह से ही सुग्रीव धान काटने के लिए जंगल की ओर गया हुआ था। वहां से वह रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया।

जब शाम तक घर नहीं आया तो सुग्रीव गोप की परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन सोमवार की सुबह सुग्रीव गोप की पत्नी जब धान काटने खेत में गई, तो खेत के सामने स्थित कुएं में सुग्रीव गोप का नग्न शव देखा।

Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz 

Posted & Updated by : Rajeev Sinha 

NewsXpoz Digital

NewsXpoz Digital ...सच के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!