धनबाद : बहुचर्चित NEET परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को झारखंड के धनबाद में दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक NEET परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी अमन नामक युवक को सरायढेला थाना क्षेत्र से सीबीआई ने दबोचा है।
विभागीय सूत्रों की माने तो अमन नामक कथित युवक को सीबीआई की टीम द्वारा पटना ले जाने की संभावना जताई जा रही है। वहां धराए युवक अमन से क्वेश्चन पेपर लीक मामले में श्रोत शामिल लोगों की जानकारी ली जाएगी। जिससे सीबीआई NEET परीक्षा पेपर लीक मामले में अन्य गिरफ्तार आरोपियों से लिंक का पता लगाया जाएगा।
मालूम हो कि देशव्यापी आयोजित होने वाली NEET परीक्षा 2024 में प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है। वहीं इस मामले में झारखंड के हजारीबाग बिहार के पटना गुजरात के गोधरा सहित कई राज्यों से परीक्षा पेपर लीक मामले में सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। जिसमे शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। इस संबंध में सीबीआई ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।