ड्वेन जॉनसन संग स्पेशल मिशन पर निकले ‘कैप्टन अमेरिका’

Johnson

नई दिल्ली : हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें क्रिस इवांस शीर्ष पर कायम रहते हैं। सुपर हीरो कैप्टन अमेरिका के रूप में उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। हालांकि अब बतौर कलाकार वह इस लीग से हटकर फिल्म करने के लिए फेमस हैं।

इस बीच क्रिस इवांस की अपकमिंग फिल्म रेड वन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी में वह सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। खास बात ये है कि रेड वन ड्वेन की सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी जुमांजी का हिस्सा है।

क्रिस इवांस आने वाले समय में फिल्म रेड वन में दिखाई देंगे। जिसका ट्रेलर बीते दिन अमेजन एमजीएम स्टूडियो की तरफ से अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि क्रिस ड्वेन जॉनसन के साथ मिलकर एक रेड सांता की तलाश के लिए मिशन पर निकलते हैं, जहां उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *