नई दिल्ली-NewsXpoz : दिल्ली में मानसूनी बारिश की शुरुआत जोरदार हुई है। आज सवेरे से दिल्ली-एनसीआर में हो रही जोरदार बारिश ने सड़कों को पानी से भर दिया है। लोग वाहनों के साथ बारिश में फंसे हैं। कई जगहों पर कारें पानी में डूबी दिख रही हैं। उधर, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई है। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी बारिश हुई है। नोएडा में सवेरे से करीब डेढ़ घंटे बारिश हुई। इस कारण कई जगह सड़क किनारे पानी जमा हो गया है। अभी बूंदाबांदी चल रही है और हल्की हवाओं का दौर है।
उधर, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर गिरी थत के कारण चार लोग घायल हो गए। उन्हे अस्पताल ले जाया गया है। छत गिरने के कारण एक कार को भी नुकसान हुआ है।
सवेरे से हो रही जोरदार बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर जाम लगना शुरू हो गया है। आईटीओ पर बारिश के कारण जाम हे हालात हैं। आईटीओ पर हर तरफ पानी है।