धनबाद-NewsXpoz : जिले से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर गोविंदपुर के समीप गुरुवार-शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन ने ट्रक में टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर ब्लाक के समीप UP75AT 0957 नंबर का वाहन अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे चालक और खलासी बुरी तरह घायल हो गए हैं। दोनों घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।