धनबाद : चासनाला में बाइक-ऑटो-ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत
धनबाद : जिले के झरिया-पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला में छठ की अहले सुबह सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिससे इलाके में मातम पसर गया।
#धनबाद : #चासनाला में बाइक-ऑटो-ट्रक की भिड़ंत, एक की मौतhttps://t.co/Pg01rAJsLYधनबाद-चासनाला-में-बाइक/ pic.twitter.com/aZoMADNdnb
— NewsXpoz (@NewsXpoz) November 20, 2023
बताया जाता है कि सवारी लदी एक ऑटो सड़क पर जा रहे ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक तीव्र गति से आकर ऑटो से टकरा गया। इसके बाद ऑटो अनियंत्रित हो गया और सड़क पर जा रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
View this post on Instagram
इस घटना में ऑटो पर सवार चार लोग और बाइक पर सवार दो लोग गिर पड़े। जिनमें से एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। वहीं अन्य पांच घायल बताए जा रहे हैं। ऑटो सवार लोग एक मुस्लिम परिवार के बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट : (अमन्य सुरेश +91-8340184438)
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha