धनबाद : छठ घाट में डूबकर युवक की मौत, मातम में बदलीं खुशियां
धनबाद : झारखंड की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कुल्टी इलाके मे स्थित बराकर दामोदर नदी छठ घाट पर अपने दो दोस्तों के साथ नहा रहा 17 वर्षीय युवक अंकित मिश्रा की मौत पानी में डूबने से हो गई है। अंकित को बचाने के दौरान उसके दो दोस्त भी नदी मे डूबने लगे। इन्हें डूबता देख छठ घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हे समय पर बचा लिया। लेकिन अंकित को पानी की गहराइयों से बचाने मे थोड़ी देर हो गई।
जब तक उसको पानी की गहराइयों से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, अंकित ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अंकित के घर मे भी छठ का त्योहार हो रहा था।
उसके परिवार का हर एक सदस्य त्योहार की तैयारियों मे जुटा था। लेकिन छठ घाट पर नदी के पानी मे डूबकर हुई अंकित की मौत ने सिर्फ अंकित के परिजनों के घरों मे गम का माहौल पैदा नही किया, बल्कि पुरे बराकर इलाके में इस घटना को लेकर मातम का माहौल पसर गया है।
फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। और घटना वाले जगह को लाल रंग के कपड़े से घेर दिया गया है ताकि कोई उस जगह जा ना सके।
मालूम हो कि बराकर के दामोदर नदी किनारे छठ को लेकर भारी भीड़ होती है। लोग वहां स्नान भी करते हैं। लोग सुरक्षित रहे इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की बात कही थी। लेकिन इस मौत ने दामोदर नदी घाट पर लोगों की सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha