न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी
नई दिल्ली : अमेरिका के न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में मंगलवार (21 नवंबर) सुबह तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। एयर इंडिया ने बताया कि बोइंग 777 विमान को एहतियाती जांच के लिए वापस मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड करवाया गया।
दरअसल, मुंबई से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक जाने वाले विमान एआई119 एक मामूली तकनीकी समस्या आ गई, जिसके कारण विमान को एहतियाती जांच के लिए मुंबई में सुरक्षित रूप से लैंड करवाया गया। यह कदम यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।
विमान में कितने यात्री थे अभी तक इसकी संख्या के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है। एयर इंडिया ने कहा कि वह मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान के यात्रियों की सहायता और समर्थन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha