पिज्जा डिलीवरी व कर्ज लेकर पत्नी को बनाया नर्स, नौकरी लगते ही बॉयफ्रेंड संग हुई फरार
रांची : अपनी जान से प्यारी पत्नी प्रिया कुमारी को मजदूर पति ने 2.5 लाख रुपये कर्ज लेकर एएनएम की पढ़ाई करवाई, ताकि पत्नी और उसके परिवार का भविष्य बेहतर हो सके. नर्सिंग की पढ़ाई के बाद उसी पत्नी ने अपने मजदूर पति संग बेवफाई कर दी. नर्सिंग के अंतिम साल में पहुंच कर पत्नी प्रिया कुमारी पति को धोखा देते हुए यार संग भाग गई. बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली के एक मंदिर में शादी भी करने की खबर है. शादी की तस्वीर उसने विभिन्न लोगों के माध्यम से अपने पति टिंकू यादव तक पहुंचा दी.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल : इसी बीच टिंकू को मालूम चला कि दोनों भाग कर दिल्ली पहुंच गए हैं. वहां के किसी मंदिर में दोनों ने शादी कर ली है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया के साथ-साथ अन्य स्रोतों से टिंकू तक पहुंच गई. इसके बाद पीड़ित पति टिंकू यादव पुलिस के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रहा है. साथ ही पीड़ित पति धोखा देने वाली पत्नी से उसकी पढ़ाई में खर्च किए गए लाखों रुपये वापस करने की मांग कर रहा है.
इसे लेकर नगर थाना में पति टिंकू यादव ने एक आवेदन भी दिया है. नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने बताया कि आवेदन मिलते ही उन्होंने जांच करवानी शुरू कर दी है. चूंकि इस मामले में दोनों ही पक्ष बालिग हैं और शहर में मौजूद नहीं हैं, इसलिए जांच के बाद ही किसी भी किस्म की बात कही जा सकती है.
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Shobha Gupta