फ्लाइट से यात्रा कर रहे शख्स के कैमरे में कैद हुआ एलियन का परिवार!
नई दिल्ली : हवाई यात्रा के दौरान लोग आसमान के खूबसूरत नजारे को अपने कैमर में कैद करते हैं। लोगों के कैमरे में कभी-कभी ऐसी चीजें कैद हो जाती हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। अब इन दिनों सोशल मीडिया एक ऐसा ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है। इस तस्वीर को देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।
एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वॉरसॉ से लंदन की फ्लाइट में एक हैरान करने वाला नजारा कैद किया है। शख्स विंडो सीट पर बैठा था और बादलों की तस्वीर ले रहा था। अचानक उससे उसकी तस्वीर में कुछ परछाइयां कैद हो गई। देखने में यह लोगों का समूह नजर आ रहा था। ऐसा लगा रहा था कि एक पूरा परिवार बादलों के बीच खड़ा है। अब यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
इस तस्वीर को कैमरे में कैद करने वाला शख्स खुद भी हैरान था। इस तस्वीर को उसने एक साइट पर भेजा था, जो यूएफओ से जुड़ी अपडेट्स को रिकाॅर्ड करती है। शख्स ने बताया कि वॉरसॉ से लंदन जाने की फ्लाइट में खिड़की से बाहर देखा, तो उसे बाईं तरफ दिखा कि कुछ लोग समूह में खड़े हैं।
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर की गई, वायरल हो गई। इस तस्वीर को यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है। इस तस्वीर को लाखों बार देखा गया है, लेकिन इस तस्वीर को लेकर बहस शुरू हो गई है। कई लोगों ने इस तस्वीर में दिख रहे लोगों के झुंड को एलियन का परिवार बताया है। कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है यह पावर प्लांट से निकलने वाला धुंआ हो सकता है। इस तस्वीर पर लोगों ने कमेंट्स भी किया है।
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha