बिहार : अपराधी ने परिवार के 6 लोगों को मारी गोली, भाई-बहन समेत तीन की मौत
लखीसराय : लखीसराय में छठ महापर्व पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर लौट रहे पूरे परिवार को सनकी आशिक ने गोलियों से भून डाला। इनमें दो भाई और एक बहन की मौत हो गई। वहीं दो बहू और ससुर की हालत गंभीर है। तीनों को पटना रेफर कर दिया गया है। घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला की है।
बताया जा रहा है कि पूरा परिवार सोमवार सुबह छठ घाट से अर्घ्य देकर लौट रहा था। सभी लोग अपने घर के पास पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जब तक लोग समझ पाते तब तक 6 को गोली लग चुकी थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कबैया थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है।
लखीसराय एसपी ने बताया कि आशीष चौधरी का प्रेम-प्रसंग उक्त परिवार की एक युवती से चल रहा था। करीब तीन साल से ये प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आशीष चौधरी युवती से शादी करना चाहता था। लड़की के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे। कुछ दिन पहले भी इस परिवार से आशीष चौधरी का विवाद हुआ था। उसने आक्रोश में आकर इस घटना को अंजाम दिया। सोमवार को युवती अपने परिवार सहित छठ घाट से लौट रही थी तब आशीष चौधरी ने उसके घर के ही करीब ताबड़तोड़ गोली 6 लोगों को मार दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना में शशि भूषण झा के 36 वर्षीय पुत्र राजनंदन झा एवं उनके सगे भाई चंदन कुमार और बहन दुर्गा कुमारी की मौत हो गई। वहीं शशि भूषण झा, उककी बहू प्रीति कुमारी, लवली झा की हालत गंभीर है। घटना के बाद डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एसडीओ डॉक्टर निशांत सदर अस्पताल पहुंचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया, उसे लखीसराय पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि 9 एमएम पिस्टल से गोलीबारी की गई है। इधर, लखीसराय नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान का दावा है कि उनके घर के पास ही आशीष चौधरी ने इस कांड को अंजाम दिया। वह पूरे परिवार को जान मारने की नीयत से आया था। उन्होंने आशीष को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह फरार हो गया। हालांकि पुलिस आशीष चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। लखीसराय पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha