बिहार : नालंदा में युवक की हत्या, अपराधियों ने मारी गोली
नालंदा : नालंदा में मूर्ति विसर्जन के लिए सोमवार की रात जा रहे युवक को बदमाशों ने गोलीमार हत्या कर दी। मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरु विगहा गांव के समीप की है। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के दाहा विगहा गांव निवासी रामाशीष पासवान का पुत्र मंटू कुमार (23) के रूप में किया गया है। इस घटना में अवधेश प्रसाद भी जख्मी हैं। इन्हें बदमाशों ने चाकू मार दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
जख्मी अवधेश प्रसाद ने बताया कि खीरु विगहा गांव में स्थापित की गई मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिये सोमवार की रात लोहंडा जा रहे थे। तभी पूजा स्थल से कुछ दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास जैसे ही विसर्जन जुलूस पहुंचा की पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने जुलूस को रोककर पहले मारपीट की इसके बाद उनपर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया।
वह लोग भी मूर्ति विसर्जन के लिए जा था। तभी पीछे स्कार्पियो से आ रहे मंटू कुमार को गाड़ी से बाहर खींच लिया और उसके सिर में गोली मार दी। जहां मंटू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। चर्चा है कि खीरु विगहा गांव के किशोरी गोप और अमीरक गोप के बीच आपसी विवाद पूर्व से चला आ रहा था। मृतक मंटू कुमार अमीरक गोप का पक्षधर था। उसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। नगरनौसा थाना अध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि गोली मारकर हत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha