बिहार : पटना में छठ के अर्घ्य के बाद दो सगे भाईयों की तालाब में डूबने से मौत
पटना : पटना में सुबह के अर्घ्य के बाद पोखर में स्नान करने के क्रम में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। घटना रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत खेमनी चक की है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बाईपास खेमनी चक मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर सीडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई। मृतकों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी सौरभ कुमार (12) और साहिल (11) के रूप में की गई है।
रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत खेमनी चक में सोमवार की सुबह तालाब पर नहाने के क्रम में दो सगे भाई के डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि सोमवार की सुबह छठ पूजा का आयोजन खेमिनी चक स्थित तालाब पर किया गया था। इस दौरान दो सगे भाई सौरभ और साहिल तालाब में नहाने चले गए।
नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों भाइयों को तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने पटना खेमनी चक मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha