बिहार एवं झारखण्ड

बिहार : बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या, घर से बुलाकर ले गए अपराधी

बेगूसराय : बेगूसराय में युवक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद उसकी हत्या कर दी और लाश को झाड़ी में फेंक दिया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के राजापुर स्थित बलान नदी की है। मृतक युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के रहने वाले बालेश्वर साहनी का पुत्र अजय कुमार साहनी (20) के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि अजय कुमार साहनी दिल्ली में रहकर मार्बल पत्थर का काम करता था। नहाए खाए के दिन छठ पूजा के अवसर पर अपने घर आया था। उन्होंने बताया कि अजय कुमार साहनी को किसी ने घर से बुला कर ले गया। उसके बाद अजय कुमार साहनी घर वापस काफी देर तक नहीं लौटा। घर वालों द्वारा काफी खोजबीन किया। लेकिन,अजय कुमार साहनी का कोई अता-पता नहीं चल सका। फिर बाद में पता चला कि बलान नदी स्थित एक झाड़ी में शव पड़ा हुआ है।

आननफानन परिजन जब शव को देखने के लिए गए तो अजय कुमार साहनी के रूप में पहचान की गई। परिजनों ने अपराधियों ने घर से बुलाकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बलान नदी स्थित झाड़ी में फेंक दिया। फिलहाल, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवारा थाना पुलिस को दी मौके पर बछवारा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz 

Posted & Updated by : Rajeev Sinha 

NewsXpoz Digital

NewsXpoz Digital ...सच के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!