प्रदेशबिहार एवं झारखण्ड

बिहार : सीतामढ़ी में युवक को लूटपाट कर गोली मारी, स्थिति गंभीर

पटना : सीतामढ़ी में पत्नी के साथ ससुराल से घर लौट रहे युवक को लूटपाट के दौरान बदमाशों ने गोली मार दी। घटना जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ फ्लाईओवर के पास की है। सोमवार देर रात बदमाशों ने ओवरटेक कर युवक को रोका और बाइक समेत अन्य सामान लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने पहले चाकू मारी, फिर गोली मारकर युवक को जख्मी कर दिया। जख्मी युवक का इलाज सीतामढ़ी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर डुमरा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। जख्मी युवक ने चिकित्सक को बताया है कि वह अपने ससुराल बथनाहा थाना नरहा गांव से अपने पत्नी मधु कुमारी व बच्चे के साथ रात करीब 11 बजे वह अपने घर नौवाडीह जा रहा था। इसी दौरान जब डुमरा थाना के विश्वनाथपुर लालू चौक के पास पहुंचा तो एक बाइक पर सवार तीन युवक पीछे पड़ गए। वही, आजमगढ़ ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दी। बाइक लूटने की कोशिश का विरोध किया तो चाकू मार दिया।

Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz 

Posted & Updated by : Rajeev Sinha 

NewsXpoz Digital

NewsXpoz Digital ...सच के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!