शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट; सेंसेक्स 139 अंक टूटा, निफ्टी 19700 से फिसला
नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 139.58 (0.21%) अंकों की गिरावट के साथ 65,655.15 पर आ गया। निफ्टी भी 37.80 (0.19%) अंक टूटकर 19,694 पर पहुंच गया। बाजार पर ऑटो और मेटल सेक्टर में बिकवाली से दबाव दिखा। दूसरी ओर आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी।
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha