बिहार एवं झारखण्ड

1 दिसंबर को 59वां स्थापना दिवस मनाएगी BSF, गृह मंत्री हो सकते हैं मुख्य अतिथि

हजारीबाग : एक दिसंबर को बीएसएफ (BSF) अपना स्थापना दिवस समारोह मनाएगी। हजारीबाग के मेरु स्थित रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। स्थापना दिवस को विशेष बनाने के लिए एक माह से बीएसएफ के अधिकारी और जवान जुटे हुए हैं। स्थापना दिवस पर गणतंत्र दिवस में राजपथ की तरह आयोजित होने वाला परेड का नजारा देखने को मिला।

बीएसएफ मेरु के प्राचार्य सह आइजी केएस बान्याल ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल एक दिसंबर को अपना 59वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। हजारीबाग के लिए यह गर्व का विषय है कि मेरु स्थित सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके पहले सीमा सुरक्षा बल अपना स्थापना दिवस दिल्ली में मनाता रहा है। 2 सालों से जहां बीएसएफ का प्रशिक्षण केंद्र है, वहां भी मनाया गया। 2021 में जैसलमेर, 2022 में अमृतसर और अब हजारीबाग में आयोजन होने जा रहा है।

पैराग्लाईडिंग, हेलीकॉप्टर, बीएसएफ तोपखाना से लेकर ऊंट का दस्ता परेड में होगा शामिल होंगे। इसके अलावा बीएसएफ के सभी सीमांत (फ्रंटियर) के महिला व पुरुष (टुकड़िया) भाग ले रही है। जांबाज व सीमा भवानी की मोटरसाइकिल टीम, उंट व घुड़सवार दस्ते, उच्च प्रशिक्षण पाए हुए श्वान, बीएसएफ एयर विंग के हेलीकॉप्टर, बीएसएफ तोपखाना, अश्रु गैस इकाई टेकनपुर, मिर्ची बम्ब व एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान (बीआइएएटी ) की पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन दिखाया जाएगा।

केएस बान्याल ने बताया कि इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के वीरता पदक विजेताओं, वीरता पदक विजेता (मरणोपरांत) के परिजनों, सेवारत सीमा प्रहरियों के अलावा सीमा सुरक्षा बल से रिटायर्ड अधिकारियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इस समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह की आने की संभावना बताई जा रही है।

Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz 

Posted & Updated by : Rajeev Sinha 

NewsXpoz Digital

NewsXpoz Digital ...सच के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!