IND vs NZ : दूसरी पारी में भारत का स्कोर 40 रन के पार, न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए

india-newzealand

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बंगलूरू में जारी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में महज 46 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए। बंगलूरू टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुल गया था।

भारत का स्कोर 40 रन के पार : भारत ने बिना विकेट गंवाए 40 से ज्यादा रन बना लिए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों खराब गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार भेज रहे हैं। न्यूजीलैंड को 356 रन की बढ़त हासिल है।

 भारत की दूसरी पारी शुरू : भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। टीम इंडिया ने 12 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पर न्यूजीलैंड ने 356 रन की बढ़त हासिल की है।

 न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए : न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर समाप्त हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 46 रन बनाए थे। इस तरह कीवी टीम ने पहली पारी में 356 रन की बढ़त हासिल की। रचिन रवींद्र ने 134 रन की शानदार पारी खेली। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। अपनी 157 गेंद की पारी में रचिन ने 13 चौके और चार छक्के लगाए। उन्हें कुलदीप यादव ने सब्स्टिट्यूट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया।

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को तीन विकेट पर 180 रन से आगे खेलना शुरू किया और 222 रन जोड़ने में बाकी बचे सात विकेट गंवाए। डेरिल मिचेल (18), टॉम ब्लंडेल (5), ग्लेन फिलिप्स (14) और मैट हेनरी (8) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद रचिन ने टिम साउदी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी निभाई। रचिन ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा, जबकि साउदी ने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। अर्धशतक लगाने के बाद साउदी सिराज का शिकार बने। वह 73 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। एजाज चार रन बना सके। भारत की ओर से कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड को नौवां झटका : न्यूजीलैंड की टीम को 384 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। कुलदीप यादव ने एजाज पटेल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सके। फिलहाल रचिन रवींद्र के साथ विलियम ओरुर्के क्रीज पर हैं। कीवी टीम की बढ़त 338 रन की हो चुकी है।

न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी : न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज रचिन रवींद्र का अच्छा साथ निभा रहे हैं। रचिन ने आठवें विकेट के लिए टिम साउदी के साथ 137 रन की साझेदारी की थी। साउदी 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रचिन एजाज पटेल के साथ मिलकर कीवी को मजबूत स्कोर तक पहुंचा रहे हैं। टीम का स्कोर आठ विकेट पर 380 रन के पार जा चुका है। रचिन 110+ रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम की बढ़त 330+ रन की हो चुकी है।
 
आठवां विकेट गिरा :
दूसरे सत्र का खेल शुरू होते ही भारत ने कीवियों को आठवां झटका दे दिया है। सिराज ने टिम साउदी को अपना शिकार बनाया। वह 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एजाज पटेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रचिन रवींद्र क्रीज पर डटे हैं।

दूसरे सत्र का खेल शुरू : दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। रचिन रवींद्र 105 और टिम साउदी 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दोनों के बीच 118* रनों की साझेदारी हो चुकी है। कीवी टीम ने फिलहाल 300+ रनों की बढ़त बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *