धनबाद : बोकारो के गांधीनगर थाना के ASI अजय प्रसाद को मंगलवार को 10 हजार रुपये घूस लेते धनबाद एसीबी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद एसीबी ने गिरफ्तार कर अजय प्रसाद को धनबाद कार्यालय ले आई है।
बताया जाता है कि केस संख्या 18/25 से जुड़ा हुआ मामला है। जिसमें एक व्यक्ति का नाम एफआईआर से हटाने के बदले अजय प्रसाद ने 10 हजार रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद धनबाद एसीबी ने जाल बिछाया और जैसे ही ASI अजय प्रसाद रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहे थे, टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोच लिया।
जानकारी देते हुए एसीबी डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए टीम का गठन किया गया है। इसी के तहत ASI अजय प्रसाद को पकड़ा गया है।
उन्होंने यह कहा कि हमारी टीम लगातार निगरानी कर रही है और जो भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी के बाद अजय प्रसाद को धनबाद स्थित ACB कार्यालय लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। मामले की पूरी जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।