धार : बड़नगर फोरलेन पर ग्राम बामनसुता के पास तीन से तीन वाहनों की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, तथा तीन गंभीर घायल हो गए। हादसे में वाहनों से घायलों और मृतकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद कार चकनाचूर हो गई तथा 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल ने रतलाम ले जाते समय रस्ते में दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मरने वाले मंदसौर जिले के बताया जा रहा हैं। तीन गंभीर घायलों को रतलाम रेफर किया गया। जिसमें एक की रास्ते में मौत हो गई, जिसे वापस यहां सिविल हॉस्पिटल लाया गया। मृतकों को शुरुआत में शिनाख्त नहीं हो पाई, इसलिए उनके फोटो खिचकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए। एक सूचना मिलने पर एसडीएम दीपक चौहान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव समेत बड़ी संख्या में जमा हो गए।
सूत्रों के मुताबिक एलपीजी टैंकर राग साइड से था जिससे एक पिकअप और कार की भिंडत हो गई। मृतकों के गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किए जाएंगे। मृतकों में दो की शिनाख्त हो पाई है। गिरधारी माखीजा निवासी मंदसौर एवं अनिल व्यास रतलाम जिला के बताए गए है।