अलवर : राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस छापेमारी के दौरान एक महीने की शिशु की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह छापेमारी साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए की थी। हालांकि, परिवार का आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से शिशु की मौत हो गई। यह घटना शनिवार को अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के एक घर में हुई, जिसके बाद परिवार ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के मुताबिक, पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए परिवार के घर में पहुंची थी। इस दौरान शिशु अलिस्बा अपनी मां के पास खाट पर सो रही थी। परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने शिशु को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिशु की मां ने जब आपत्ति जताई, तो पुलिसकर्मियों ने उसे कथित तौर पर घर से बाहर धकेल दिया। परिवार का यह भी कहना है कि छापेमारी के दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की कथित लापरवाही के खिलाफ रविवार को अलवर पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि पुलिस का इस प्रकार का व्यवहार अस्वीकार्य है और इस मामले में जल्द न्याय मिलना चाहिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।