मशहूर साउथ एक्टर-निर्देशक का हुआ निधन, 48 की उम्र में ली अंतिम सांस

Actor-Nirdeshak

मुंबई : साउथ के मशहूर एक्टर और निर्देशक मनोज भारतीराजा का महज 48 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। मनोज, दिग्गज फिल्म निर्माता और अभिनेता भारतीराजा के बेटे थे। उन्होंने आज शाम 25 मार्च को चेन्नई में अंतिम सांस ली। कुछ दिन पहले ही उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। मंगलवार शाम करीब 6 बजे उनका अपने घर पर निधन हो गया। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी सदमे में डाल दिया है। एक्टर को हर कोई सोशल मीडिया के जरिए याद कर रहा है और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है।

मनोज भारतीराजा ने भारतीराजा की ‘ताजमहल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्हें लीड रोल में देखा गया था। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता था। इतना ही नहीं उन्होंने साउथ के कई बड़े कलाकारों के साथ भी काम किया था। ‘एली अर्जुन’, ‘समुधिराम’, ‘ईश्वरन’, ‘विरुमन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनके दमदार के लिए उन्हें खूब सराहना मिली। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने तमिल रोमांटिक ड्रामा ‘मार्गाजी थिंगल’ नाम की एक फिल्म का निर्देशन भी किया।

मनोज भारतीराजा दिग्गज फिल्म निर्माता भारतीराजा के बेटे थे, मनोज ने ‘ताजमहल’ (1999) से अपने अभिनय की शुरुआत की और ‘एली अर्जुन’ (2002) और ‘कडल पुक्कल’ (2001) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। इसी साल, मनोज ने अपने पिता की तरह निर्देशन में कदम रखा, जिसका निर्माण उनके पिता ने किया था। फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड थी, जिसे लोगों से बहुत अच्छे रिव्यू मिले।

सिनेमा के प्रति उनके गहरे जुनून और लगाव के वजह से मनोज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले जूनियर असिस्टेंट के रूप में काम किया। उन्होंने साउथ फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में थिएटर कला की पढ़ाई की। उन्होंने ‘फाइनल कट ऑफ डायरेक्टर’ (2016) जैसी फिल्मों में अपने पिता के असिस्टेंट के रूप में काम किया। बता दें कि मनोज ने 19 नवंबर 2006 को अपनी दोस्त और तमिल एक्ट्रेस नंदना से शादी की। उनकी दो बेटिया हैं, जिनका नाम अर्थिका और मथिवदानी।