आगरा : ताजमहल के अंदर दो युवकों ने गंगाजल चढ़ाया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे थे. अखिल भारतीय हिंदू महासभा का ये दावा है कि दोनों युवकों ने अंदर गंगाजल चढ़ाया है. ये भी दावा किया जा रहा है कि युवकों ने तेजो महालय शिव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाया है.
जानकारी के मुताबिक युवकों ने गंगाजल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर उसे वायरल भी किया है. फिलहाल सीआईएसएफ ने तुरंत दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने गंगाजल चढ़ाने वाले वीनेश और श्याम नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है.