अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के एयरपोर्ट पर रविवार की दोपहर को पायलट ट्रेनिंग देने वाली पायनियर फ्लाइंग एकेडमी का प्रशिक्षु एयरक्राफ्ट लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट पर दीवार से टकरा गया जिससे उसके एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित है। इस हादसे के बाद ट्रेनिंग देने वाली दोनों कंपनियों के एयरक्राफ्ट की उड़ान जांच होने तक रोक दी गई है।
पायनियर फ्लाइंग एकेडमी के सीएफआई (चीफ फ्लायिंग इंस्ट्रक्टर) अनिल कुमार के अनुसार दुर्घटना दोपहर 3:10 बजे हुई। उनकी एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु पायलट पर्व जैन एयरक्राफ्ट पीएनएच 1520 आईएसटी-चार शीटर से एकल उड़ान कर रहे थे।
आसमान में दो चक्कर लगाने के बाद लैंडिंग के समय वे अकराबाद की ओर से एयरपोर्ट पर उतर रहे थे। तभी अचानक से उतरते समय पहिये तो खुल गए। मगर किसी कारण संतुलन गड़बड़ाया, जिसकी वजह से एयरक्राफ्ट करीब 50 मीटर पट्टी के ऊपर चलने के बाद भी जमीन पर नहीं आया। इस पर पर्व ने फिर से एक चक्कर लगाकर वापस उतरने का मन बनाते हुए एयरक्राफ्ट को वापस मोड़ना शुरू किया। बस इसी बीच संतुलन बिगड़ गया और बायीं साइड पर एयरपोर्ट की दीवार से एयरक्राफ्ट टकरा गया।
इस दुर्घटना में एयरक्राफ्ट काफी दूर तक दीवार से रगड़ा। जिससे उसका दाहिना पहिया टूटकर गिर गया, जबकि एक साइड के परखच्चे उड़ने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि आग नहीं लगी और पर्व सकुशल सुरक्षा दल के आने से पहले ही बाहर आ गए। बाद में उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया। इधर, यह देख सुरक्षा दल, नागरिक उड्डयन विभाग की टीम, एसडीएम कोल, एसएचओ महुआ खेड़ा आदि वहां पहुंच गए। काफी देर तक मुआयना करने के बाद दिल्ली में डीजीसीए व एआईडी को अवगत करा दिया गया। अब वहां से टीम जांच के लिए यहां पहुंच रही हैं।
जब्त किया गया रिकॉर्डर बॉक्स : दुर्घटनास्थल पर पहुंची नागरिक उड्डयन विभाग की टीम ने एसडीएम की निगरानी में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरक्राफ्ट का रिकार्डर बॉक्स जब्त कर लिया हैं। जिसे जांच को पहुंचने वाले डीजीसीए दल को दिया जाएगा। ताकि दुर्घटना के सही कारणों की जानकारी के लिए जांच में मदद मिल सके।
पायनियर फ्लाइंग एकेडमी का प्रशिक्षु एयरक्राफ्ट प्रशिक्षु पायलट की एकल उड़ान के बाद उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मगर पायलट सकुशल है। अब दुर्घटना की जांच के बाद ही कारणों की जानकारी दी जा सकेगी। -एसएस अग्रवाल, निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग
इस दुर्घटना के संबंध में डीजीसीए को अवगत करा दिया गया है। वहां से टीम जांच के लिए आ रही है। जांच के बाद आगे की जानकारी दी जा सकेगी। -रामशंकर, सिटी मजिस्ट्रेट