अमरनाथ यात्रा पर हाई अलर्ट जारी, आईईडी लगाने के इनपुट; हाईवे पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Amarnath-Yatra-2024-Alert

कठुआ-NewsXpoz : जम्मू और कश्मीर में कठुआ जिले के दूरदराज बदनोता इलाके में सेना के काफिले पर घात लगाकर आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एक और हाई अलर्ट जारी किया है। इसके तहत एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी श्री अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में हैं। इसके लिए वे आईईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनपुट मिलने के बाद सांबा से लेकर लखनपुर तक चौकसी कई गुणा बढ़ा दी गई है। लंगरों के साथ साथ यात्रा रिसेप्शन सेंटर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर जिले में सक्रिय सभी 10 लंगरों की सुरक्षा को बुधवार सुबह और बढ़ा दिया गया है। सिर्फ लंगर के मुख्य द्वार और भीतर ही नहीं बल्कि आसपास के सभी क्षेत्रों में भी अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। लंगरों के पास वाहनों को जांचा जा रहा है और हाईवे पर बिना मतलब बड़े से लेकर छोटे वाहनों को भी रूकने की इजाजत नहीं दी जा रही है। खास तौर से माल वाहक वाहनों को हाईवे किनारे खड़े करने से रोका जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार आतंकी खास तौर से दोपहिया वाहन का इस्तेमाल आईईडी लगाने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में यात्रा रिसेप्शन सेंटर लखनपुर में विशेष रूप से वाहनों की बम और डॉग स्कवॉड द्वारा रूटीन जांच की जा रही है। लंगर स्थल के आसपास की सुरक्षा घेरे को और बढ़ा दिया गया है।

लगातार देश भर से जोश के साथ पहुंच रहे श्री अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर लंगरों से लेकर यात्रा रिसेप्शन सेंटर तक नए मोर्चे तैयार कर लिए गए हैं। आला अधिकारियों की ओर से हाईवे से सटे तमाम थानों को हाई अलर्ट करते हुए अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में आने वाले हर वाहन की गहनता से जांच, इंटरस्टेट नाकों पर बढ़ाई गई चौकसी : जम्मू कश्मीर के पंजाब और हिमाचल से लगते इंटरस्टेट नाकों को भी सख्त कर दिया गया है। प्रदेश के बाहर से आने वाले हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। नगरी, लखनपुर, बसोहली के इलाकों में संदिग्ध मूवमेंट पर नजर रखने के लिए नाके कड़े किए गए हैं। यही नहीं इन नाकों पर वाहनों के भीतर रखे सामान की जांच करने के अलावा सवार लोगों से भी मूवमेंट को लेकर पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे हैं। पंजाब और कठुआ के इलाकों में पिछले कुछ समय में लगातार संदिग्ध देखे जाने की सूचनाएं सामने आती रही हैं। लिहाजा सुरक्षाबल भी कोई चूक से बचने के लिए पूरी तैयार के साथ बाबा बर्फानी के भक्तों की सुरक्षा में डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *