भारतीय थीम में सजे मंडप में होगी अनंत-राधिका की शादी, हर तरफ दिखेगी काशी की छटा

anant-radhika

मुंबई : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुभ घड़ी आ गई है। आज 12 जुलाई शुक्रवार को दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। देश-दुनिया की चर्चित हस्तियां इस शाही शामिल में शामिल हो रही हैं। हर इंतजाम बेहद खास है।

8 बजे होगी जयमाला : अनंत राधिका की शादी के कार्यक्रमों में मिलनी की रस्म के बाद जयमाला की रस्म होगी। इसके बाद लग्न, सात फेरे और फिर सिंदूर दान की रस्में पूरी होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जयमाला की रस्म रात 8 बजे होनी है।

भारतीय थीम में सजे मंडप में होगी अंनत राधिका की शादी : अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर ‘भारतीय थीम’ में सजकर पूरी तरह तैयार है। देश विदेश के मेहमानों को भारतीयता के रंग दिखाने के लिए, पूरे समारोह स्थल को भारतीयता के रंग में रंग दिया गया है। मेहमानों का ड्रेस कोड हो, डेकोरेशन के लिए उकेरे गए फूल पत्ती हों, संगीत हो या फिर तरह तरह के पकवान, सभी पूरी तरह से भारतीय रहने वाले हैं।

ये है जयमाला की रस्म का समय : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत अंबानी आज दोपहर करीब 3 बजे बारात लेकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचेंगे। सबसे पहले साफा बंधाई की रस्म होगी। इस रस्म के बाद मिलनी समारोह होगा और फिर शादी की अन्य रस्में पूरी होंगी।

रैपर रेमा भी पहुंचे मुंबई : अनंत और राधिका की शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। कई विदेशी मेहमान भी इस शादी में शामिल हो रहे हैं। मशहूर नाइजीरियाई रैपर और गायक-गीतकार रेमा भी अंबानी वेडिंग में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। पेशेवर पहलवान और हिप-हॉप संगीतकार जॉन सीना भी इस शाही शादी में शिरकत करेंगे।

अंबानी परिवार का काशी से है खास नाता : बेटे की शादी से पूर्व नीता अंबानी ने एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने काशी के साथ अपने खास रिश्ते का जिक्र किया है। नीता अंबानी ने कहा है, ‘नमस्कार! जय काशी विश्वनाथ। काशी के साथ मेरी भक्ति का एक गहरा और विशेष नाता रहा है। मैं और मेरी फैमिली कोई भी शुभ शुरुआत करने के लिए वहां आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते हैं। अब अनंत और राधिका की शादी से पहले भी हम वहां पहुंचे’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *