दिल्ली : 2019 हिंसा का आरोपी गिरफ्तार, जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद

Arrest-lucknow

नई दिल्ली : दिल्ली में पुलिस ने 2019 के दंगा मामले में शामिल एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई हिंसा का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नारकोटिक्स और दंगा मामले में शामिल था। वह दिसंबर 2019 में दक्षिण पूर्वी दिल्ली में सीएए-एनआरसी विरोध दंगा मामले और एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में घोषित अपराधी था। शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा सीएए-एनआरसी विरोध मामले में उसके सह-आरोपी है।

आरोपी के कब्ज से पांच जिंदा कारतूस के साथ एक अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई। आरोपी पहले चार मामलों यानी एनडीपीएस, दंगे, आर्म्स एक्ट में शामिल रहा है। आरोपी मोहम्मद हनीफ शाहीन बाग का रहने वाला है। एसआई अखिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम विशेष अधिनियम के वांछित अपराधियों पर काम कर रही थी।

टीम ने ऐसे कई अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र की और उनका सत्यापन किया। कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद टीम को आखिरकार सफलता मिली। जब एचसी विकास धामा को गाजीपुर-घड़ौली गांव रोड पर दंगा और एनडीपीएस मामलों में पीओ मोहम्मद हनीफ नामक एक व्यक्ति की गतिविधि के बारे में एक विशेष सूचना मिली।

टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दिल्ली के गाजीपुर-घड़ौली गांव रोड के पास जाल बिछाया। इसके बाद, आरोपी मोहम्मद हनीफ को एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।