भारत विरोधी वीडियो पोस्ट करने पर कानपुर में युवक गिरफ्तार

arrest-hyderabad

कानपुर : पाकिस्तान के समर्थन में इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई एक रील प्रचलित हो गई। रील में एक गाने के साथ पाकिस्तानी झंडे के साथ हथियारों को दिखाया गया है और तिरंगे तथा प्रधानमंत्री का अपमान करता हुआ फोटो लगा है। प्रचलित वीडियो के आधार पर सचेंडी थाना में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। जांच की जा रही है।

सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि इंस्टाग्राम पर चल रही Qureshi-saabsssss नामक एक आइडी पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें पाकिस्तानी हथियारों के साथ झंडा भी दिखाया गया है और अगले पेज पर प्रधानमंत्री मोदी व तिरंगे का अपमान प्रदर्शित किया गया है। वीडियो के संज्ञान में आते ही आइडी और वीडियो प्रचलित करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।