दरभंगा : दरभंगा में पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया है। हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी महिला सहित अन्य लोगों से पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, सदर एसडीपीओ अमित कुमार सहित लहेरियासराय थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला के पास से उसका पासपोर्ट मिला है, जिसकी जानकारी पुलिस ने विदेश मंत्रालय को भेज दिया है ताकि इस महिला से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध हो सके।
घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि महिला को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है। महिला के पास पासपोर्ट भी मिला है। पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी महिला पश्चिम बंगाल के रास्ते सियालदह होते हुए दरभंगा पहुंची थी। वह शहर के एक मोहल्ले में कई दिनों से रह रही थी,जिसकी सूचना स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को दी।
बांग्लादेशी महिला दरभंगा कैसे पहुंची और किसके कहने पर वह शहर में आई थी, दरभंगा आने की उसकी मंशा क्या थी ये सब जानने के लिए पुलिस जुटी हुई है। पुलिस यह भी अनुमान लगा रही है कि कहीं उसे देह व्यापार के लिए दरभंगा तो नहीं लाया गया है। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीन लोगों में एक बांग्लादेशी महिला, दूसरी दरभंगा की महिला और तीसरा एक पुरुष है। पुरुष एपीएम थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ज्यादा कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। पुलिस का कहना है कि तुरंत कुछ भी कह देना जल्दबाजी होगी। पुलिस बांग्लादेशी महिला के साथ-साथ दरभंगा की महिला और उस पुरुष से भी पूछताछ कर रही है।