झारखंड : दोकरा क्रशर माइंस में अपराधियों ने की फायरिंग, पांच गिरफ्तार

Arrest-palamu

पलामू : पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित दोकरा क्रशर माइंस पर अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात सात राउंड फायरिंग की है. जहां पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है वह अशोक धानुका का बताया जाता है. वह रांची के रहने वाले हैं. उनका क्रशर पंचमुखी कोल माइंस एंड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है. पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस को तीन खोखा समेत अन्य हथियार मिले हैं.

जानकारी के अनुसार छह अपराधी शुक्रवार की रात 11 बजे तीन बाइक पर सवार होकर पलामू के दोकरा क्रशर में आए थे. अपराधियों ने बाइक को घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर अंधेरा में खड़ा कर दिया और वे पैदल ही क्रशर के अंदर घुस गये. सभी अपने मुंह को कपड़े ढके हुए थे और सिर पर टोपी पहने हुए थे. क्रेशर में घुसने के बाद वे सभी कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जिस समय अपराधी क्रशर के अंदर घुसे, उस वक्त वहां काम करने वाले तीन कर्मचारी खाना खा रहे थे. जैसे ही उन लोगों ने अपराधियों को अंदर घुसते देखा वे वहां से भाग खड़े हुए.

क्रशर में काम करने वाले अपराधियों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद एक कर्मचारी को अपराधी पकड़कर अपने साथ ले जाने लगे लेकिन अंधरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला. संभावना व्यक्त की जा रही है कि रंगदारी के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत क्रेशर में पहुंची और सभी को कर्मचारियों को बुलाकर को बुलाकर काम शुरू करवाया.