असित साहा बने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के नए महानिदेशक

Asit

कोलकाता : असित साहा को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। जीएसआई के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। शनिवार को महानिदेशक (डीजी) के रूप में साहा ने 175 साल पुराने इस केंद्रीय संस्थान का यहां कार्यभार संभाल लिया, जिसका मुख्यालय कोलकाता में ही है।

उन्होंने जनार्दन प्रसाद का स्थान लिया है। बिहार के औरंगाबाद निवासी प्रसाद करीब 15 माह तक इस पद पर रहने और जीएसआई में लंबी सेवा के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। एक बयान में बताया गया कि वरिष्ठ भूविज्ञानी साहा ने जीएसआई में तीन दशकों के शानदार करियर में देश के भू-वैज्ञानिक परिदृश्य, कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उनके नेतृत्व से खनिज अन्वेषण, अनुसंधान और विकास के जीएसआई के मिशन को और आगे बढ़ाने और वैश्विक मंच पर एक अग्रणी भू-वैज्ञानिक संगठन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की संस्थान ने उम्मीद जताई है। कार्यभार संभालने के बाद साहा ने सभी जीएसआई गतिविधियों के लिए परिणाम-उन्मुख दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया।

अपने संबोधन में उन्होंने जीएसआई कर्मचारियों से एकजुट प्रयास का आह्वान किया और हर मिशन पर मिलकर काम करने पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न मिशनों, विशेष रूप से महत्वपूर्ण भूभौतिकीय घटकों वाले मिशनों के बीच तालमेल के महत्व को रेखांकित किया और समग्र दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए विभिन्न हितधारओं के बीच नियमित बातचीत की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक ध्यान खनिज अन्वेषण और संबंधित कार्यक्रमों पर होगा, लेकिन जीएसआई के सभी मिशन समग्र रूप से जुड़े हुए हैं और समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। साहा को खनन अन्वेषण अध्ययन का काफी अनुभव है और वह विभिन्न धातुओं के व्यापक खनिज खनन कार्य से जुड़े रहे हैं।

बता दें कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), केंद्रीय खान मंत्रालय से जुड़ा संस्थान है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है और लखनऊ, जयपुर, नागपुर, हैदराबाद, शिलांग और कोलकाता में इसके छह क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *