नई दिल्ली : देशभर की निगाहें इस समय शुभांशु शुक्ला पर टिकी है. शुभांशु शुक्ला एक ऐसा इतिहास बनाने जो आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया है. वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बनने जा रहे हैं. उनसे जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग का समय बदल गया है अब 10 जून के बजाए इसकी लॉन्चिंग 11 जून 2025 को शाम 5:30 बजे होगी.
क्या है मिशन : एक्सिओम मिशन 4 के तहत चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट 14 दिन के लिए स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं. एक्सिओम मिशन 4 स्पेसएक्स और नासा के साथ साझेदारी में एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक नियोजित अंतरिक्ष उड़ान है. उनके अलावा बैकअप क्रू के तौर पर प्रशांत बालकृष्णन नायर और ग्युला सेरेनी भी जा रहे हैं.
काफी महत्वपूर्ण है मिशन : शुभांशु राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में कदम रखने वाले वह केवल दूसरे नागरिक होंगे. यह मिशन भारत के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. पूरे देश की नजरें इसपर टिकी हुई है. इस मिशन को लेकर शुभांशु शुक्ला ने कहा, “मुझे सच में विश्वास है कि भले ही, एक व्यक्ति के रूप में, मैं अंतरिक्ष की यात्रा कर रहा हूं, लेकिन यह 1.4 अरब लोगों की यात्रा है. मुझे उम्मीद है कि मेरे देश में एक पूरी पीढ़ी की जिज्ञासा जागृत होगी और इनोवेशन को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे भविष्य में हमारे लिए कई ऐसे प्रोजेक्ट संभव हो पाएंगे.
शुभांशु शुक्ला का जन्म यूपी के लखनऊ में हुआ था. इनकी शुरुआती शिक्षा लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से हुई. ये महज 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में चयनित हुए और साल 2006 में वे भारतीय वायुसेना में शामिल हुए.