Axiom 04 Mission : फॉल्कन-9 के रॉकेट बूस्टर परीक्षण में लीक की चूक, फिर टला शुभांशु का स्पेस मिशन

AXIOM-4-Mission-Delay-Booster-Leak

नई दिल्ली : भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना होने वाला एक्सिओम-4 (Axiom 04) मिशन को बुधवार को फिर टालना पड़ा. फॉल्कन-9 लॉन्च व्हीकल के रॉकेट बूस्टर परीक्षण में ऑक्सीजन लीक की चूक सामने आई और इसके बाद स्पेस मिशन को स्थगित किया, जो शाम 5.30 बजे रवाना होने वाला था. आईएसएस पर शुभांशु शुक्ला और अन्य यात्रियों को 14 दिन बिताने हैं.

स्पेसएक्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि Ax-4 मिशन के फॉल्कन 9 लॉन्च व्हीकल के निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां सामने आईं. लिहाजा इसे ठीक किया जाएगा औऱ फिर उसके बाद प्रक्षेपण की नई तारीख घोषित की जाएगी.हालांकि लॉन्चिंग के लिए मौसम 85 फीसदी अनुकूल बताया गया था.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. उसने कहा कि फॉल्कन 9 लॉन्च व्हीकल की टेस्टिंग के दौरान ऑक्सीजन लीक सामने आई.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स और इसरो के साझा अभियान के तौर पर ये Axiom-4 मिशन लॉन्च होने वाला है. इसके पहले तीन प्रक्षेपण भी हो चुके हैं. भारत के लिए यह इस मायने में ऐतिहासिक है कि करीब 40 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री स्पेस मिशन पर जाने वाला है. लखनऊ के निवासी और एयरफोर्स पायलट शुभांशु शुक्ला ने इसके लिए साल भर की कठोर ट्रेनिंग ली है. इसे पहले भी दो बार एक्सिओम-4 मिशन को टाला जा चुका है. 10 जून को लॉन्च साइट पर हवा और तेज बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा था.

Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को 14 दिन के लिए अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी है. इसके तहत माइक्रोग्रैविटी, लाइफ साइंस से जुड़े कई अहम शोध किए जाने हैं. करीब 30 देशों के शोधकर्ता इस मिशन से जुड़े हैं.

भारत के लिए ये स्पेस मिशन अहम है, क्योंकि भारत अपने बलबूते भी अंतरिक्ष मिशन (गगनयान) की तैयारी में जुटा है.गगनयान मिशन के लिए चयनित 4 अंतरिक्ष यात्रियों को भारत स्पेस में भेजेगा भारत का लक्ष्य 2027 तक गगनयान की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है.