जाजपुर : ओडिशा के जाजपुर जिले के चंदपुर चौक में रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में बालासोर के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) बलराम नायक और उनके रिश्तेदार कृष्ण चंद्र नायक की मौत हो गई। यह घटना रविवार दोपहर के समय हुई, जब बलराम नायक और उनके रिश्तेदार अपनी कार से क्योंझर जिले के घटगांव से पानीकोइली लौट रहे थे।
जैसे ही वे चंदपुर चौक पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें जाजपुर मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, दुर्भाग्यवश अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पानीकोइली पुलिस सीमा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 215 पर रविवार दोपहर को यह दुर्घटना हुई। मृतक पुलिस अधिकारी बलराम नायक, जाजपुर जिला पुलिस मुख्यालय, पानीकोइली में डीएसपी के रूप में कार्यरत थे। डीएसपी अपने रिश्तेदार के साथ क्योंझर जिले के घाटगांव स्थित अपने पैतृक स्थान से पानीकोइली की ओर लौट रहे थे, तभी ‘कृपालु राइस मिल’ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।