नई दिल्ली : बांग्लादेश से एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि देश में भड़की हिंसा के बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट की कोशिश को सफल ना होने दें. इधर, राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लागू है.
हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री के ढाका आवास में घुस गए. बंगाली दैनिक प्रथम आलो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़ दिया है.
एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंचे.
बांग्लादेश में घटनाक्रम के मद्देनजर बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के 4,096 किलोमीटर क्षेत्र में सभी यूनिट को ‘हाई अलर्ट’ किया है.