नई दिल्ली/वॉशिंगटन-NewsXpoz : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक लग्जरी होटल में छह विदेशी मेहमान संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। मौत की वजह अभी साफ नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनकी मौत जहर की वजह से हुई है। बैंकॉक पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
बैंकॉक पुलिस प्रमुख ने बताया कि मृत पाए गए लोगों में दो वियतनाम मूल के अमेरिकी नागरिक और चार वियतनामी नागरिक शामिल हैं। इनमें से तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं। पुलिस का कहना है कि शवों के मुंह से झाग निकल रहे थे, ऐसे में माना जा रहा है कि मौत जहर की वजह से हुई है।
पीड़ितों ने बैंकॉक के ग्रैंड हयात इरावन होटल में कई कमरे बुक किए थे और अलग-अलग कमरों में ये लोग मृत पाए गए हैं। मृतकों ने रूम सर्विस को खाने का ऑर्डर भी दिया था, लेकिन यह खाना बिना खाए रखा हुआ था, लेकिन ड्रिंक्स पी गईं थी। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जांच की जा रही है।