आसमान से बरसी आफत, हुस्कुर मड्डूरम्मा मेले में 150 फीट ऊंचा रथ गिरा

Bengluru-Raath

नई दिल्ली : बेंगलुरु के अनेकल तालुक में आयोजित हुस्कुर मड्डूरम्मा मेले में एक बड़ा हादसा हो गया. शनिवार को मेले के दौरान 150 फीट ऊंचा भव्य रथ तेज़ आंधी और भारी बारिश के कारण असंतुलित होकर गिर पड़ा. यह भयावह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, बताया जा रहा है कि  इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, जो रथ के नीचे दब गया था.

यह मेला हर साल मार्च में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और इसे देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. मेले की खास पहचान यहां के विशाल रथ होते हैं, जिन्हें गांवों से खींचकर मेले स्थल तक लाया जाता है. इस बार डोड्डनगामंगला और रायसंद्रा गांवों से रथ लाए गए थे, जिन्हें बैलों, ट्रैक्टरों, जेसीबी मशीनों और गांववालों की मदद से खींचा जा रहा था.

हादसे के समय भारी भीड़ मौजूद थी. जैसे ही रथ हुस्कुर मड्डूरम्मा मंदिर के पास पहुंचा, आसमान में काले बादल छा गए और अचानक तेज़ हवाएं चलने लगीं. फिर मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जिससे रथ का संतुलन बिगड़ गया. विशाल रथ धीरे-धीरे एक ओर झुकता गया और देखते ही देखते पूरी भीड़ के सामने गिर पड़ा. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े, लेकिन दुर्भाग्यवश एक व्यक्ति रथ के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई.

इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म X पर @Nisha_gowru नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कई लोग वीडियो देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

यह मेला क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा का अहम हिस्सा है. रथ खींचना गांवों की प्रतिष्ठा से जुड़ा होता है और लोग इसमें पूरे उत्साह से भाग लेते हैं. लेकिन इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे.