बिहार : अवैध क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बोलेरो, बाल-बाल बचे लोग; कई ट्रेन हुई प्रभावित

Bihar-Bolero

पटना : नालंदा में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अवैध रूप से बनाई गई रेलवे क्रॉसिंग पर बोलेरो पटरी पर फंस गई, तभी अचानक वहां ट्रेन आ गई। आननफानन में गाड़ी में स्वर लोग गाड़ी से कूदकर भागकर अपनी जान बचाई। 

इस दौरान बोलेरो ट्रेन की चपेट में आ गया।  मामला बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड अंतर्गत बिहार शरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हाल्ट के समीप स्थित  लंगड़ी विगहा गांव के पास की है। घटना के बाद रेल मार्ग कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और रेलवे के वरीय अधिकारी भी  घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल  पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि बोलेरो में सवार जो लोग थे, सभी घटनास्थल से फरार हो गए।

बिहार शरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने घटना के संबंध में बताया कि अवैध रूप से ट्रैक पार करने के दौरान इंजन में बोलेरो फंस गई थी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और सभी वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। जीआरपी और आरपीएफ भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। 

राजीव रंजन ने बताया कि इस घटना से वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन और मालगाड़ी प्रभावित हुई हैं। बिहार शरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस अवैध क्रॉसिंग को बनाया है। इसी वजह से यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने कई बार लंगड़ी विगहा गांव के पास बनी इस अवैध क्रॉसिंग को बंद करने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं ।