मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में अचानक दो बसों में आग लग गई। आग लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। मामला सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया साइंस कॉलेज NH 28 फोर लेन के पास की है। अचानक दो बस में आग लगने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया। आग लगने के क्या कारण हैं, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने वाले बस महादेव रथ की है जिसका कार्यालय पास में ही है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और फिर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान सड़क का एक लेन प्रभावित हो गया और दूसरे लेन में जाम की स्थिति बन गई। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। घटना के कारण करीब एक घंटे से अधिक आवागमन प्रभावित रहा।