सारण : युवाओं में हथियार के प्रति बढ़ते शौक के बाद अब सरकारी पदाधिकारी भी अछूते नहीं रहे। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें एक अंचल पदाधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका कट्टा प्रेम दिख रहा है। मामला सारण जिले का है, जहां नगरा अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार अपने कार्यालय कक्ष में देसी कट्टा को देखते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि स्थानीय लोग इसे उनकी आदत बता रहे हैं, वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
जिले के एक वरीय अधिकारी ने देशी कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने आदेश जारी कर दिया है। हालांकि उक्त मामले को सदर अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी और सदर – 1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने मामले की जांच कराई, जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया। सारण जिले के नगरा थाने की पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक विडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें नगरा के अंचलाधिकारी एक देसी कट्टे के साथ दिख रहे हैं।
नगरा प्रखंड के अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार का देसी कट्टा के साथ वीडियो सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। नगरा थाने की पुलिस ने इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष को देते हुए इसकी जांच कराने की मांग की थी। उसके बाद ही सदर एसडीओ उर एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से जांच करने के बाद ही वरीय अधिकारियों ने संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आदेश जारी किया है।