बिहार : थाना से स्कूटी चोरी कर महिला सिपाही खुद करती थी सवारी

Bihar-Darbhanga

दरभंगा : सूबे में अपराध रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की है, लेकिन अब तो पुलिस वाले ही चोरी करने लगे हैं। पहले घटना बेगूसराय की है, जहां थाना में जब्त की गई चोरी की गाड़ी को उसी थाना के दारोगा ने बेच लिया और अब दरभंगा में महिला सिपाही वाहन चेकिंग में जब्त की गई स्कूटी को थाना परिसर से गायब कर खुद उसकी सवारी कर रही थी। 

इस मामले में दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कार्रवाई करते हुए महिला सिपाही रंभा कुमारी और उस थाना के मुंशी को निलंबित कर दिया है। साथ ही कर्तव्य में लापरवाही करने के आरोप में मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को निलंबित कर दिया है।

पहला मामला लहेरियासराय थाना का है, जहां पदस्थापित महिला सिपाही रम्भा कुमारी ने वाहन चेकिंग में जब्त की गई स्कूटी को थाना परिसर से गायब कर खुद उसकी सवारी कर रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मामले की जांच का जिम्मा लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को दिया था। 

जांच के दौरान थानाध्यक्ष ने महिला सिपाही रम्भा कुमारी के घर थाना से चोरी स्कूटी को बरामद कर लिया। महिला सिपाही ने पूछताछ में बताया कि वह मुंशी ओमप्रकाश के कहने पर स्कूटी ले गई थी। इस मामले में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने महिला सिपाही रम्भा कुमारी और मुशी ओमप्रकाश को निलंबित किया गया है।

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि एक अन्य मामले में मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि 8 फरवरी से गायब हुए भोला राम के परिजनों के द्वारा दिये गए आवेदन पर मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं किया था।

इस वजह से कर्तव्य में लापरवाही करने के आरोप में मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को निलंबित कर दिया है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के द्वारा एक साथ तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर देने से पुलिस कर्मियों के बीच हड़कम्प मच गया है।