पटना : PM नरेंद्र मोदी ने बिहार को 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पटना से जयनगर के बीच देश की दूसरी और बिहार की पहली ‘नमो भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का भी शुभारंभ किया. इस ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया और इसे बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
यह ट्रेन 130 किमी/घंटे की रफ्तार से 267 किमी की दूरी साढ़े 5 घंटे में तय करेगी. इस ट्रेन में 16 कोच होंगे और इसकी कुल क्षमता 2000 पैसेंजर की होगी. खास बात यह है कि इसके सभी कोच जनरल श्रेणी के होंगे, जिससे आम जनता को यात्रा की बेहतर सुविधा मिलेगी.
24 अप्रैल से PM मोदी ने बिहार की पहली ‘नमो भारत एक्सप्रेस’ का भी उद्घाटन वर्चुअल रूप से किया, जो जयनगर और पटना के बीच चलने वाली इस नई हाई-स्पीड ट्रेन को लेकर यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाएगी. यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी और सप्ताह में छह दिन चलेगी.
25 अप्रैल से इस ट्रेन का नियमित संचालन शुरू होगा. ट्रेन जयनगर से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर पटना पहुंचने से पहले विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में पटना से ट्रेन शाम 6:05 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी.
नमो भारत एक्सप्रेस को आधुनिक और सुविधाजनक यात्रा के लिए पूरी तरह वातानुकूलित कोचों से लैस किया गया है. इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे, पैसेंजर टॉक-बैक सिस्टम, एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, रूट मैप इंडिकेटर, और यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. यह ट्रेन 100 से 350 किलोमीटर तक की दूरी पर तेज और किफायती यात्रा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है.